scriptअखिलेश और नीतीश की चुनावी बस उड़ाएगी विरोधियों की नींद | up-bihar government running cheaper buses | Patrika News

अखिलेश और नीतीश की चुनावी बस उड़ाएगी विरोधियों की नींद

locationवाराणसीPublished: May 08, 2016 04:07:00 pm

Submitted by:

Vikas Verma

यूपी और बिहार के बीच सस्ती दरों पर बसें चलने का समझौता

roadways bus

roadways bus

वाराणसी. उत्तर प्रदेश में चुनाव का मौसम आते ही मतदाताओं को रिझाने की कोशिशों का दौर शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश के मुखिया बिहार के भरोसे चुनावी बैतरणी पार करने की कोशिश में लगे हैं। अखिलेश यादव दोबारा सत्ता दिलाने व खुद को यूपी में स्थापित करने की कोशिश में लगे नीतीश कुमार भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे। अखिलेश और नीतीश राज में हुए इस समझौते से विरोधी दलों की नींद उड़ जायेगी क्योंकि उत्तर प्रदेश खासकर पूर्वांचल में बिहार के लोगों की खासी संख्या है। इसमें मजदूर वर्ग अधिक है।

मतदाताओं को लुभाने के लिए यूपी और बिहार के बीच सस्ती दरों पर बस चलाने के बीच समझौता हुआ है। चिरप्रतीक्षित समझौता पटना में प्रदेश के परिवहन सचिव अरविन्द देव और बिहार के प्रमुख सचिव परिवहन के बीच हुआ। इस समझौते से यूपी से बिहार और वहां से यूपी के विभिन्न जिलों में आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। परिवहन आयुक्त के.रवीन्द्र नायक ने इस समझौते को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि इससे अब बिहार से यूपी और यहां से बिहार जाने वाले यात्रियों को आसानी और सस्ते किराये में रोडवेज बसें आवागमन के लिए मिलेंगी।
यूपी और बिहार के बीच रोडवेज बसों के चलने के लिए 25 मार्ग निर्धारित किए हैं। यह समझौता होने के बाद यूपी के रोडवेज बसें बिहार के सीमावर्ती जिलों के साथ पटना तक और पटना से चलने वाली बसें यूपी के जिलों के साथ ही लखनऊ तक आने का रास्ता साफ हो गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव अनिल मिश्र भी मौजूद थे। 
 
इन मार्गों पर चलेंगी पथ परिवहन निगम की बसें 
1  पटना-वाराणसी वाया आरा-बक्सर
2 दरभंगा-भदोही वाया वाराणसी, सेवापुरी
3. गया-सारनाथ वाया वाराणसी, औरंगाबाद, डेहरी
4  पटना-बलिया वाया आरा, बक्सर
5. छपरा-गोरखपुर
6 सीवान-गोरखपुर
7  मोतिहारी-गोरखपुर
रक्सौल- गोरखपुर वाया गोपालगंज सलेमगढ़ कसया 
9 रक्सौल-गोरखपुर वाया मोतिहारी
10. देवरिया-पटना
11. वाराणसी-डेहरी
12. रामनगर-भभुआ वाया जमालपुर, सिन्देरपुर, भीखमपुर, चकिया, वेन, धरौली
13. आरा-वाराणसी 
14. बलिया-बक्सर वाया फेफना, बयानी, चितबड़ागांव, भरौली
15. अलीनगर-डेहरी
16. भभुआ-वाराणसी वाया धरौली, चंदौली
17. पटना-गोरखपुर वाया हाजीपुर, सीवान, देवरिया
18. भभुआ- वाराणसी वाया नौबतपुर
19. मुजफ्फरपुर- गोरखपुर वाया अलेमपुर, पिपराकोठी
20. रक्सौल-गोरखपुर वाया पिपराकोठी, गोपालगंज
21. बक्सर-उजियारघाट
22. छपरा-बलिया वाया बैरिया 
23. आजमगढ़- मुजफ्फरपुर वाया बलिया, माझीघाट
24. वाराणसी-गया वाया औरंगाबाद
25. लखनऊ-वाराणसी -गया वाया औरंगाबाद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो