scriptUP BOARD EXAm 2019: एग्जाम शुरू, तीन मंडलों में शामिल होंगे इतने परीक्षार्थी | Up board Exam 2019 Start know many update | Patrika News
वाराणसी

UP BOARD EXAm 2019: एग्जाम शुरू, तीन मंडलों में शामिल होंगे इतने परीक्षार्थी

परीक्षा देने एग्जाम सेंटर पहुंचे छात्र

वाराणसीFeb 07, 2019 / 09:21 am

sarveshwari Mishra

up board exam

up board exam

वाराणसी. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा आज 7 फरवरी 2019 से शुरू हो गई है। पहले दिन पहली पाली में हाईस्कूल संगीत गायन, इंटर की काष्ठ शिल्प, ग्रंथ शिल्प, सिलाई और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र, तर्कशास्त्र विषयों की परीक्षा होगी।

वाराणसी मंडल में बैठेंगे 5,58,574 परीक्षार्थी
वाराणसी मंडल में हाईस्कूल और इंटर के कुल 5,58,574 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। इनमें जौनपुर मे 1,93,266, गाजीपुर में 1,80,000, वाराणसी में 1,09,953 और चंदौली में 75,355 छात्र-छात्रा परीक्षा देंगे।
आजमगढ़ मंडल में 4,98,512 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इसमें आजमगढ़ में 2,20,241, बलिया में 1,71,586 और मऊ में 1,06,685 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। वहीं मिर्जापुर मंडल की बात करे तो यहां कुल 1,85,815 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। जिसमें मिर्जापुर में 75,503, भदोही में 62,000 और सोनभद्र में 48,312 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।

7 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक होगी परीक्षा
UP Board Exam 2019 7 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक चलेंगे। यानी पूरा परीक्षा कार्यक्रम 24 दिन में समाप्त हो जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से शुरू होगी, जो 11.15 बजे तक चलेगी। इसके बाद दोपहर 2 बजे से द्वितीय पाली की परीक्षा शुरू होगी। यह शाम को 5.15 बजे तक चलेगी। UP Board exam 2019 का Result 30 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। उप मुख्‍यमंत्री के अनुसार, मार्कशीट व अन्‍य प्रमाण पत्र ऑनलाइन दिए जाएंगे।
up board exam

Home / Varanasi / UP BOARD EXAm 2019: एग्जाम शुरू, तीन मंडलों में शामिल होंगे इतने परीक्षार्थी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो