scriptयूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों में संशोधन, फिर भी कई ऐसे केंद्र जहां बैठने को पर्याप्त फर्नीचर ही नहीं | UP board Examination Center Revised 14 centers changed | Patrika News

यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों में संशोधन, फिर भी कई ऐसे केंद्र जहां बैठने को पर्याप्त फर्नीचर ही नहीं

locationवाराणसीPublished: Nov 30, 2017 02:03:31 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

पत्रिका ने सबसे पहले उठाई थी आवाज, मानकों को दरकिनार कर बनाए गए थे परीक्षा केंद्र।

यूपी बोर्ड लोगो

यूपी बोर्ड लोगो

वाराणसी. आखिरकार जिला परीक्षा समिति को यूपी बोर्ड, इलाहाबाद स्तर से ऑन लाइन बने यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों में फेरबदल करना ही पड़ा। जिला परीक्षा समिति ने पूर्व घोषित 142 परीक्षा केंद्रों में से 14 केंद्रों को बदल कर अपनी संस्तुति इलाहाबाद स्थित बोर्ड मुख्यालय भेज दी है। इसकी पुष्टि जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी राय ने की।
बता दें कि 15 नवंबर को इलाहाबाद यूपी बोर्ड ने वाराणसी के लिए ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों की घोषणा की थी। उस सूची में की ऐसे नाम थे जहां चहारदीवारी तक नहीं थी। छात्रों के बैठने के लिए पर्याप्त फर्नीचर तक नहीं थे। कई ऐसे विद्यालय थे जिन्होंने खुद यह लिख कर दिया था कि वे 500 से ज्यादा छात्रों का इंतजाम नहीं कर सकते। बावजूद इसके उन्हें परीक्षा केंद्र बना दिया गया था। इस पर सबसे पहले पत्रिका ने सवाल खड़ा किया था। उसके बाद 20 नवंबर तक घोषित परीक्षा केंद्रों पर आपत्तियां मांगी गई थीं, जिसमें 125 आपत्तियां आईं। उन आपत्तियों पर 23 नवंबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली जिला परीक्षा समिति में विचार विमर्श किया गया। डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को यह हिदायत दी थी कि वह अपने स्तर से आपत्तियों का निस्तारण कर उसे निर्धारित अवधि तक बोर्ड मुख्यालय भेज दें। जिला विद्यालय निरीक्षक को 27 नवंबर तक संशोधित परीक्षा सूची बोर्ड को भेजनी थी लेकिन निकाय चुनाव की व्यवस्तता के मद्देनजर बोर्ड ने इसकी मियाद 30 नवंबर तक बढा दी। ऐसे में जिला विद्यालय निरीक्षक ने अब संशोधित सूची बोर्ड को भेज दी है।
ये भी पढ़ें-शिक्षा माफिया के मकड़जाल में फंसा UP BOARD, मानक दरकिनार कर बने ऑानलाइन परीक्षा केंद्र

यहां यह भी बता दें कि 23 नवंबर को ही जिला विद्यालय निरीऱक्षक राय ने पत्रिका को बताया था कि घोषित परीक्षा केंद्रों में काफी कुछ परिवर्तन संभव है। उन्होंने संकेत दिए थे कि जहां चहारदीवारी नहीं होगी या धारण क्षमता कम होगी या जिन विद्यालय के केंद्र मानक से ज्यादा दूर कर दिए गए हैं उन्हें बदला जाएगा। अब उसी अनुसार केंद्रों का निर्धारण हुआ है। लेकिन सूत्र बतातें हैं कि अब भी कुछ ऐसे विद्यालयों की आपत्तियों को निरस्त कर दिया गया है जिन्होंने धारण क्षमता को लेकर सवाल खड़ा किया था। ऐसे विद्यालयों में अधिकतम सात सौ विद्यार्थियों को बिठाने की क्षमता है लेकिन उनके यहां 1187 छात्र आवंटित कर दिए गए हैं। ऐसे में अंतिम वक्त में इन विद्यालयों में परीक्षार्थियों के लिए फर्नीचर जुटाने का संकट खड़ा हो जाएगा।
ये भी पढ़ें-UP BOARD-बनारस में बदल सकते हैं कई परीक्षा केंद्र

इन्हें बनाया गया परीक्षा केंद्र


रामप्रवेश चौबे इंटर कॉलेज, नियार, कर्मदेश्वर महादेव इंटर कॉलेज, कंदवां, मार्कंडेय पाठक इंटर कॉलेज, भगतुआ, विमला यादव इंटर कॉलेज, मोकलपुर, धर्मनाथ-कामतानाथ इंटर कॉलेज, ताड़ी, सनराइज इंटर कॉलेज, नरिया, जय मां अम्बा इंटर कॉलेज, फूलपुर, जयनारायण इटर कॉलेज, करेमुआ, गुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज, इंडियन पब्लिक स्कूल, जंसा, मां राधिका इंटर कॉलेज, ओदार, राघव राम बालिका इंटर कॉलेज, शिवपुर, पार्वती इंटर कॉलेज, अखरी।
इन्हें हटाया गया


भारतीय शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज, बैजनत्ता, आदर्श बालिका इंटर कॉलेज, दारानगर, महादेव इंटर कॉलेज, देवचंदपुर, नेताजी इंटर कॉलेज, बरकी, प्रसाद इंटर कॉलेज, पांडेयपुर, उडिया बाबा इंटर कॉलेज, बैजलपट्टी, राम बाबा इंटर कॉलेज, सिहोरवा, देवमूर्ति इंटर कॉलेज, देवथुआ, अनारकली इंटर कॉलेज, काशी-बल्लू इंटर कॉलेज, शोभनाथ मिश्र इंटर कॉलेज, अग्रसेन महाजनी इंटर कॉलेज, नेशनल गर्ल्स स्कूल, पीलीकोठी और जुड़ावन सिंह इंटर कॉलजे, भीषमपुर।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो