scriptयूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 10वीं में इलाहाबद की अंजलि व इटर में रजनीश व आकाश ने किया टॉप छात्राओँ ने फिर मारी बाजी | Up Board Result 2018 Declared, See toppers list | Patrika News

यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 10वीं में इलाहाबद की अंजलि व इटर में रजनीश व आकाश ने किया टॉप छात्राओँ ने फिर मारी बाजी

locationवाराणसीPublished: Apr 29, 2018 12:45:48 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

जानें रिजल्ट…

यूपी बोर्ड

यूपी बोर्ड

डॉ. अजय कृष्ण चतुर्वेदी

वाराणसी. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल रविवार को घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल का परिणाम रहा 75.16 प्रतिशत व इंटर का रिजल्ट रहा 72.43 फीसदी बता दें कि बोर्ड के इतिहास में यह पहला मौका है जब यूपी बोर्ड का रिजल्ट अप्रैल में घोषित हुआ। इससे पहले गत वर्ष नौ जून जबकि 2016 में 15 मई को रिजल्ट घोषित किया गया था। बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड ने सबसे पहले 16 फरवरी से ही परीक्षाएं शुरू करा दी थीं। ठीक इसी तरह सबसे पहले 17 मार्च से मूल्यांकन भी शुरू करा दिया था।

इस बार हाईस्कूल में में अंजलि वर्मा ने टॉप किया। इसने 600 में 578 अंक व 96.33 फीसदी अंक हासिल किया है। यह बृज बिहारी इंटर कॉलेज इलाहाबाद की छात्रा हैं। इंटर में रजनीश शुक्ला और आकाश मौर्य ने टॉप किया है। दोनों को 93.20 फीसदी अंक मिले है। बतादें कि इस बार बोर्ड द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है कि टॉपर्स की उत्तर पुस्तिकाएं बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दी जाएगी। कोई भी व्यक्ति, छात्र-छात्रा उसका अध्ययन कर सकता है।
गत वर्ष यानी 2017 मेंमें फतेहपुर के विद्यार्थियों का जलवा रहा था। हर बार की तरह छात्राओं ने तब भी परचम लहराया था। आलम यह कि इंटर की श्रेष्ठता सूची में कुल 31 विद्यार्थी आए थे जिसमें 14 विद्यार्थी अकेले फतेहपुर के थे। जहां तक छात्राओं के जलवे का सवाल रहा तो टॉप थ्री में छह विद्यार्थियों का नाम रहा और सभी छह छात्राएं थीं। गत वर्ष हाईस्कूल में फतेहपुर की तेजस्वी ने यूपी में टॉप किया था। उसे 95.83 प्रतिशत अंक मिले थे। दूसरे स्थान पर हरदोई के क्षितिज थे। क्षितिज को 95.33 प्रतिशत अंक मिले थे। इंटर में प्रियांशी ने टॉप किया था। प्रियांशी ने 96.20 फीसदी अंक हासिल किया था। दूसरे नंबर पर रही कानपुर देहात की भावना, फतेहपुर की सोनम सिंह, यहीं की विजय लक्ष्मी। इन सभी ने 95.80 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।

वर्ष 2017 में हाईस्कूल का रिजल्ट जहां 81.43 प्रतिशत था वहीं इंटर का 82.84 प्रतिशत। इसमें हाईस्कूल में 76.75 प्रतिशत छात्र और 86.50 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं थीं तो इंटर में 77.16 प्रतिशत छात्र और 88. 80 प्रतिशत छात्राओं ने बाजी मारी थी।
आंकड़ों की बात करें तो पिछले साल यानी 2016 में इंटरमीडिएट के कुल 87.99 फीसदी उत्तीर्ण हुए थे, इसमें 84. 35 प्रतिशत छात्र और 92. 48 फीसदी छात्राओं ने परचम लहराया था। वहीं हाईस्कूल में गत वर्ष 7.66 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। इसमें 84.82 फीसदी छात्र व 91.11 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता हासिल की थी। तुलनात्मक दृष्टि से देखें तो 2017 में पासिंग परसेंटेज में गिरावट आई थी।

2017 में जहां व्यक्तिगत उपलब्धियों के मामले में फतेहपुर के विद्यार्थी अव्वल रहे थे तो जिले में कुल पासिंग परसेंटेज की बात करें तो उसमें पूर्वांचल ने अपनी श्रेष्ठता साबित की थी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में ही मऊ का रिजल्ट प्रदेश में सबसे बेहतर रहा था। दूसरे नंबर पर बलिया और तीसरे नंबर पर आजमगढ़ था। पिछली बार हाईस्कूल में आजमगढ़ और इंटर में बस्ती जिल ने टॉप किया था। इसमें हाईस्कूल में वाराणसी 67वें पायदान पर था। यहां के 79.98 विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की थी। इंटर में पिछले वाराणसी 71वें स्थान पर रहा था, यहां के 80.60 फीसदी छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी थी।

इंटरमीडिएट के टॉपर्स
2017 में यूपी बोर्ड इंटर में प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले पांच विद्यार्थी थे और पांचों ही लड़कियां रहीं। इसमें अव्वल रही फतेहपुर की प्रियांशी तिवारी जिन्होंने 96.20 फीसदी अंक हासिल किया था। दूसरे नंबर पर थीं कानपुर देहात की भावना, फतेहपुर की सोनम सिंह, यहीं की विजय लक्ष्मी इन सभी ने 95.80 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। तीसरे स्थान पर हैं फतेहपुर की प्रियंका द्विवेदी और अनुराधा पांडेय इन दोनों ने 95.40 प्रतिशत अंक हासिल किया था। चौथे स्थान पर रहे हरदोई के य़शवीर सिंह, फतेहपुर के दर्शिका सिंह इन को मिले थे। 95.20 फीसदी अंक। पांचवें स्थान पर थे, सीतापुर के अनुराग वर्मा, कानपुर के शतकशी मिश्रा, हमीरपुर की सपना, फतेहपुर की आकांक्षा, बलरामपुर के शिवम मोदनवाल और बलिया की सुधा कुमारी गुप्ता। इन सभी ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किया था। इनके अलावा छठवें नंबर पर हैं सीतापुर के अर्पित कुमार अवस्थी, प्रतापगढ़ की गार्गी, इलाहाबाद की आस्था सिंह, फतेहपुर की आराधना, फतेहपुर की महिमा गुप्ता, फतेहपुर की अभिलाषा द्विवेदी, फतेहपुर की ही प्रिया मिश्रा और रिशु तिवारी। इन सभी ने 94.80 फीसदी अंक हासिल किए थे। इन सभी ने 94.60 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।
हाईस्कूल के टॉपर्स

हाईस्कूल में टॉप किया था फतेहपुर की तेजस्वी देवी ने जिन्हें मिले थे 95.83 प्रतिशत अंक। दूसरे स्थान पर थे हरदोई के क्षितिज सिंह, नवनीत कुमार दिवाकर और बाराबंकी की अमिना खातून। इन सभी ने 95.33 प्रतिशत अंक हासिल किया था। तीसरे स्थान पर रहे हरदोई के रवि पटेल, बाराबंकी के प्रियांशु वर्मा। इन्होंने हासिल किया था 95.17 प्रतिशत नंबर। चौथे स्थान पर हैं कानपुर की निशा यादव और प्रिया अवस्थी, फतेहपुर की उषा देवी, कानपुर के अंशुमान मिश्रा। इन सभी ने 95.00 प्रतिशत अंक हासिल किया था। छठवें स्थान पर रहे बदायूं के रितेक सक्सेना, कानपुर के आदर्श मिश्रा, सुल्तानपुर की आस्था। इन सभी को मिले थे 94.67 प्रतिशत अंक। सातवें स्थान पर रहे बरेली के सोम पाल, हरदोई के शिखर गु्प्ता, कानपुर के अनंत मिश्रा, फतेहपुर की दीक्षा,सुल्तानपुर की शाक्षी त्रिपाठी, मऊ की महिमा यादव। इन सभी को मिला था 94.50 प्रतिशत अंक। आठवें स्थान पर थी, कानपुर की प्राची मिश्रा, इलाहाबाद की प्राची पटेल। इन सभी को मिला था 94.33 प्रतिशत अंक। नौवें स्थान पर, इलाहाबाद की शिवांगी सिंह व अंशिका श्रीवास्तव, मऊ की श्रद्धा त्रिपाठी। इन सभी को मिले थे 94.17 प्रतिशत अंक। दसवें स्थान पर, औरैया की अनामिका सिंह, फतेहपुर की अर्चना पांडेय, आजमगढ़ की श्रेया सिंह, मऊ की ब्यूटी प्रजापति। इन सभी को मिले थे 94.00 प्रतिशत अंक।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो