scriptUP Board result 2019- बस कुछ देर में, जानें पहले किस कक्षा का रिजल्ट आएगा | up board result 2019 class 10th 12th date and time confirmed releasing | Patrika News

UP Board result 2019- बस कुछ देर में, जानें पहले किस कक्षा का रिजल्ट आएगा

locationवाराणसीPublished: Apr 27, 2019 01:17:18 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

इस बार बनारस में 1,09953 तो परिक्षेत्र के 15 जिलों में सात लाख से ज्यादा बच्चे हैं।

up board result 2019

up board result 2019

वाराणसी. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट कुछ देर में घोषित होगा। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। बस कुछ देर में नतीजे सामने होंगे। इसके लिए शिक्षा निदेशक और माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव मुख्यालय पहुंच चुके हैं। दोनों अधिकारी कुछ ही देर में बोर्ड ऑफिस पहुंचेगे वहीं से रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
इलाहाबाद बोर्ड सूत्रों के मुताबिक साढ़े 01 बजे बारहवीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे जबकि 1:30 बजे 10वीं के नतीजे आएंगे। 2019 में करीब 58 लाख से ज्‍यादा छात्रों ने परीक्षा में हिस्‍सा लिया था। बनारस में 1,09953 तो परिक्षेत्र के 15 जिलों में सात लाख से ज्यादा बच्चे।
बता दें कि पिछले साल यानी 2018 में 29 अप्रैल को बोर्ड का परीक्षाफल घोषित हुआ था।

बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी सबसे पहले फरवरी में ही शुरू हो गई थीं। बोर्ड के शेड्यूल के मुताबिक 07 मार्च से मूल्यांकन भी शुरू होना था मगर शिक्षकों की हड़ताल के चलते 10 मार्च से मूल्यांकन शुरू हुआ। यह मूल्यांकन पहले 22 मार्च तक पूरा होना था लेकिन बोर्ड ने ही इसकी तिथि दो दिन बढा कर 24 मार्च कर दी थी। निर्धारित समयसीमा में सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया। यह भी एक रिकार्ड है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो