scriptयूपी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में विभिन्न पदों पर 22 प्रत्याशियों ने किया नामांकन | UP Collage Student Election 2019 Nomination News | Patrika News

यूपी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में विभिन्न पदों पर 22 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

locationवाराणसीPublished: Dec 10, 2019 06:04:35 pm

Submitted by:

Devesh Singh

सुरक्षा के रहे सख्त बंदोबस्त, परिसर की स्थिति जानने के लिए एसएसपी भी पहुंचे

UP Collage Election 2019

UP Collage Election 2019

वाराणसी. यूपी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव के लिए मंगलवार को हुए नामांकन में विभिन्न पद पर 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। नामांकन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किये थे जिसके चलते शांतिपूर्ण ढंग से नामांकन सम्पन्न हुआ। एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी परिसर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। परिसर में छात्रसंघ चुनाव के लिए 19 नवम्बर को मतदान होगा।
यह भी पढ़े:-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की वेबसाइट पर पढ़े लेक्चरर नोट, डीन व हेड भी कर सकेंगे अपडेट
नामांकन के लिए सुबह 11 से तीन बजे तक का समय निर्धारित किया गया था। परिसर के अंदर प्रत्याशी व उसके प्रस्ताव को ही प्रवेश दिया गया था। पुलिस प्रशासन की सख्ती का असर था कि परिसर के आस-पास प्रत्याशी व उनके समर्थक ढोल-नगाढ़े पर नाच नहीं पाये। प्रत्याशियों ने शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकाला और नामांकन किया। चुनाव अधिकारी डा.दिवाकर सिंह ने दोपहर तीन बजे के बाद नामांकन किये प्रत्याशियों की सूची जारी की। 12 दिसम्बर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है इसी दिन दोपहर तीन बजे के बाद वैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा।
यह भी पढ़े:-आमिर खान ने गंगा घाट किनारे ली चाय की चुस्की, नये लुक में देख कर दंग रह गये लोग
SSP Prabhakar Chaudhary
IMAGE CREDIT: Patrika
अध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशी:-
अध्यक्ष पद पर अनुराग सिंह अंकित, मो.इरशाद, समीर सिंह, विरेन्द्र प्रताप रघुवंशी वीरू व अनुराग कुमार सिंह अन्नू ने नामांकन किया है।
उपाध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी
उपाध्यक्ष पद पर आशुतोष कुमार मिश्रा राना, कुनाल सिह व सचिन कुमार सिंह ने नामांकन किया।
महामंत्री पद पर दो प्रत्याशी
अमन सिंह व अभिषेक सिंह सन्नी ने पर्चा भरा है।
पुस्कालय मंत्री पद पर दो प्रत्याशी
अभिषेक तिवारी व नीरज सिंह ने नामांकन किया।
कला संकाय प्रतिनिधि पद पर आशीष सिंह व रोहित सिंह, शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पद पर अभ्युदय राज तिवारी, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर आरजू सिंह, शुभम प्रताप सिंह व सुष्मिता सिंह, विज्ञान संकाय पद पर प्रतीक सिंह व किशन सिंह, कृषि संकाय में रौशन कुमार ने नामांकन किया है।
यह भी पढ़े:-वसूली की शिकायत पर 36 सिपाही लाइन हाजिर, फिर थाने पर तैनाती के लिए करनी होगी परीक्षा पास
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो