scriptUP Electricity Workers Strike days 2 in Varanasi no light 48 hours | 72 घंटे में ही बनारस में मच गया हाहाकार, लोग सड़कों पर उतरे, प्रशासन के सारे दावे फेल | Patrika News

72 घंटे में ही बनारस में मच गया हाहाकार, लोग सड़कों पर उतरे, प्रशासन के सारे दावे फेल

locationवाराणसीPublished: Mar 18, 2023 01:58:59 pm

Submitted by:

Krishna Pandey

वाराणसी में बिजली विभाग और प्रशासन के डैमेज कंट्रोल के सभी दावे फेल साबित होते दिखाई दे रहे हैं।

varansi.jpg
चक्काजाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की तो वो नारेबाजी करने लगे।
वाराणसी में बिजली विभाग के कर्मियों की 72 घंटे की की हड़ताल से हाहाकार मचा हुआ है। शहर के कई इलाकों में 40 घंटों से तो ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटो से लाइट नहीं है, जिससे बिजली और पानी की व्यवस्था चरमरा गयी है। ऐसे में जनता आक्रोशित है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.