scriptBEL ने निकाली इंजीनियरों की बम्पर भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई | Latest Engineers Job Recuitment 2017 Quick apply | Patrika News

BEL ने निकाली इंजीनियरों की बम्पर भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई

locationप्रयागराजPublished: Nov 05, 2017 07:05:48 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

यहां है Sarkari Naukri की भरमार, जल्द करें आवेदन
 

Govt. Job

सरकारी जॉब

वाराणसी. BEL (भारत इलैक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड) ने स्थायी आधार पर 24 डिप्टी इंजीनियर पद के आवेदन का नोटिफिकेशन जारी किया है। BEL (Bharat Elactranics Limited) भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 25 नवम्बर 2017 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 25 नवम्बर के बाद का किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा।
यह भी पढ़ें
यूपी जॉब का सुनहरा अवसर, जल्दी करें आवेदन

पद का नाम

डिप्टी इंजीनियर

पद की संख्या

192

वेतनमान

16400-40500/-

यह भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश में 10वीं पास से पीएचडी तक के लिए नौकरियों की भरमार, जल्दी करें आवेदन

BEL भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

BEL भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को AICTE से मान्यता प्राप्त कॉलेज अथवा संस्थान या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.E./B.Tech/B.Sc Engg./AMIE से पास आउट होना जरूरी है।
आयु सीमा

BEL भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष सामान्य उम्मीदवारों के लिए, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 30 साल और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित के उम्मीदवारों के लिए 32 वर्ष 01.10.2017 को होना अनिवार्य है।
नौकरी का स्थान

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)

BEL भर्ती की चयन प्रक्रिया

BEL भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
BEL भर्ती के उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड के जरिये 500 रूपये का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है।
BEL रिक्ति कैसे आवेदन करें-

BEL भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार सम्बंधित दस्तावेजों की स्वयं साक्ष्य प्रति के साथ निर्धारित आवेदन पत्र और एक जल्द की खिचवी गई पासपोर्ट आकार की फोटो को Manager (HR&A), Bharat Electronic Limited, Sahibabad Industrial Area, Ghaziabad-201010 पर भेजना होगा।
BEL भर्ती के आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

BEL भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25.11.2017 है। इसके बाद किया आवेदन मान्य नहीं होगा

आवेदन पत्र डाउनलोड करें:

BEL भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार इस लिंक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो