scriptUP PCS Exam 2023 Preparation for the exam completed in Varanasi | UP PCS Exam 2023 : डबल लाक में पहुंचेंगे प्रश्न पत्र, मुन्ना भाइयों पर रहेगी खास नजर, नकल पर कसी रहेगी वाराणसी पुलिस की नकेल | Patrika News

UP PCS Exam 2023 : डबल लाक में पहुंचेंगे प्रश्न पत्र, मुन्ना भाइयों पर रहेगी खास नजर, नकल पर कसी रहेगी वाराणसी पुलिस की नकेल

locationवाराणसीPublished: May 12, 2023 08:46:11 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

UP PCS Exam 2023 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा 14 मई को सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी। दो पाली में 80 केंद्रों पर परीक्षा में 38,172 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सभी 80 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी।

UP PCS Exam 2023
UP PCS Exam 2023
UP PCS Exam 2023 : वाराणसी में यूपी पीसीएस प्री परीक्षा 2023 शुचिता पूर्वक नकल विहीन कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं। इन तैयारियों को लेकर शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में डीएम एस राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने अधिकारियों की ब्रीफिंग की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने बताया कि स्ट्रांग रूम से प्रश्नपत्र डबल लाक में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचेंगे और मुन्ना भाइयों पर खास निगाह रहेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.