Manipur Violence: यूपी तक पहुंची मणिपुर में हैवानियत की आग, लोगों का फूटा गुस्सा
वाराणसीPublished: Jul 21, 2023 04:06:14 pm
Manipur Violence: मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हैवानियत का मामला यूपी तक पहुंच गया है। इस मामले के तूल पकड़ते ही मणिपुर सरकार के खिलाफ यूपी के लोगों में गुस्सा साफ दिख रहा है। आइए बताते हैं यूपी में लोगों ने इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया दी।
Manipur Violence: मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हैवानियत का मामला यूपी तक पहुंच गया है। इस मामले के तूल पकड़ते ही मणिपुर सरकार के खिलाफ यूपी के लोगों में गुस्सा साफ दिख रहा है। आइए बताते हैं यूपी में लोगों ने इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया दी। उधर, मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में दो और आरोपी अरेस्ट किए गए हैं। गुरुवार रात तक चार आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा- सरकार अपराधियों के लिए मौत की सजा पर विचार कर रही है। वहीं, पीड़ितों में से एक महिला ने आपबीती सुनाई है। महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस उस भीड़ के साथ थी जो उनके गांव पर हमला कर रही थी। पुलिस ने उन्हें घर के पास से उठाया और गांव से थोड़ी दूर ले जाकर भीड़ के साथ सड़क पर छोड़ दिया। जिसके बाद यह घटना हुई।