script

सिहरन वाली सर्दी शुरू, रात का तापमान सामान्य से 4 डिग्री नीचे

locationवाराणसीPublished: Oct 23, 2021 11:33:29 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

UP Varanasi Weather Western Disturbance Night Temperature- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मौसम (Varanasi Weather) तेजी से बदल रहा है। देर शाम तक चलने वाली सर्द हवाओं के कारण पारा लुढ़क कर 17 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा है। दिन में तेज धूप निकलने के बावजूद वाराणसी का औसत तापमान 20 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है।

UP Varanasi Weather Western Disturbance Night Temperature

UP Varanasi Weather Western Disturbance Night Temperature

वाराणसी. UP Varanasi Weather Western Disturbance Night Temperature. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मौसम (Varanasi Weather) तेजी से बदल रहा है। देर शाम तक चलने वाली सर्द हवाओं के कारण पारा लुढ़क कर 17 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा है। दिन में तेज धूप निकलने के बावजूद वाराणसी का औसत तापमान 20 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट देखी जाएगी। पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू हो जाएगा। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट देखी जाएगी।
स्वास्थ्य पर असर

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले दिनों से जो न्यूनतम तापमान रात में सामान्य से 4-5 डिग्री अधिक जा रहा था, अब उतने ही डिजिट में नीचे पहुंच रहा है। इससे स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ सकता है। पश्चिमी विक्षोभ की शुरुआत कभी भी हो सकती है। दिन का भी अधिकतम तापमान गिरना शुरू हो जाएगा।
दूषित हो रही शहर की हवा

मौसम में बदलाव के साथ ही शहर की हवा भी दूषित होती जा रही है। शनिवार सुबह वाराणसी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 80 अंक दर्ज किया गया। इस दौरान शहर के सबसे प्रदूषित इलाकों में से एक अर्दली बाजार में 89, भेलूपुर में 79, मलदहिया में 77 और बीएचयू में 75 तक एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल गया। पीएम10 अधिकतम 117 अंक पहुंच गया है। वहीं पीएम2.5 अधिकतम 100 अंक दर्ज किया गया है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x851clv

ट्रेंडिंग वीडियो