UP Weather Alert : वाराणसी में लोग उमस से बेहाल, जानिए IMD का पूर्वानुमान, इन 10 जिलों में कब होगी बारिश ?
वाराणसीPublished: Jul 15, 2023 08:21:09 pm
UP Weather Alert : वाराणसी में अगले तीन घंटे में किसी भी तरह का Nowcast आईएमडी ने नहीं जारी किया है। वाराणसी में लोग उमस से बेहाल हैं और सबकी निगाहें मौसम विभाग के अलर्ट पर हैं।


UP Weather Alert
UP Weather Alert : वाराणसी में शनिवार सुबह हुई बारिश के बाद दिन भर बादलों की आवाजाही लगी रही लेकिन खिली धूप से लोगों को एक बार फिर उमस से बेहाल कर दिया। लोग दिन भर एसी और कूलर के सामने बैठे दिखे। IMD के तीन घंटे के Forecast के अनुसार वाराणसी में किसी भी प्रकार का अलर्ट नहीं है। वहीं 24 घंटे के Forecast के अनुसार वाराणसी सहित आस-पास के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए Yellow Alert जारी किया है।