UP Weather Alert : वाराणसी सहित 10 जिलों में नहीं हैं बारिश के आसार, जानिए IMD का Forecast
वाराणसीPublished: Jul 16, 2023 09:54:31 am
UP Weather Alert : भारत मौसम विज्ञान विभाग की वाराणसी वेबसाइट के अनुसार बनारस में दिन बारिश के आसार हैं पर IMD की मुख्य वेबसाइट के अनुसार वाराणसी में अगले 24 घंटे में बारिश का कोई Forecast और अगले तीन घंटे में कोई भी Nowcast नहीं है।


UP Weather Alert
UP Weather Alert : भारत मौसम विज्ञान विभाग लगातार बारिश का पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर रहा है। ऐसे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी हुई थी पर शनिवार की सुबह हुई बारिश के बाद वाराणसी में बारिश नहीं हुई। इस वजह से वाराणसी में उमस से परेशान है। आसमान में खिली धूप है जिससे लोग पसीने से तरबतर हैं और बारिश के इंतजार में हैं, लेकिन IMD के Forecast से काशीवासियों की चिंता बढ़ सकती है। वाराणसी में अगले 24 घण्टे में किसी भी प्रकार का अलर्ट नहीं है। यानी बारिश की संभावना न के बराबर है। वाराणसी सहित आस- पास के जिलों में अगले तीन घंटों में किसी भी प्रकार का Nowcast नहीं है।