UP Weather Forecast : दिन भर रह रही चिलचिलाती धूप, पर IMD का अगले 72 घंटे Heavy Rain का अलर्ट, एक्टिव है नया सिस्टम
वाराणसीPublished: Sep 21, 2023 11:00:19 pm
UP Weather Forecast : उत्तर प्रदेश में लगातार बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के बाद IMD ने अगले 72 घंटों का Alert जारी किया है।


UP Weather Forecast
UP Weather Forecast : उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है। प्रदेश से विदाई के पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक्टिव कई मौसम के सिस्टम के बीच IMD ने Heavy Rain Forecast जारी किया है। IMD के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर से भी पूर्वी हिस्सों में बारिश का फोरकास्ट हैं। IMD की वेबसाइट के अनुसार प्रदेश के पूर्वी इलाके में अगले 72 घंटे में आंधी, तूफान के साथ झमाझम बारिश होगी। ट्रफ लाइन भी मानसूनी बारिश का कारक है।