UP Weather Forecaste Update यूपी के कई जिलों में अगले चार दिनों तक यलो अलर्ट
- इन दिनों उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है।
- कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ छींटे पड़ने से थोड़ी राहत मिली है।
- मौसम विभाग ने 24 सितम्बर तक कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।
- इन जिलों में ज्यादातर जिले पूर्वी उत्तर प्रदेश के हैं।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
वाराणसी. तेज गर्मी और उमस से अभी पूरी तरह निजात मिलने की संभावना नहीं है। हालांकि हल्की बारिश भी राहत देने वाली होगी। मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पाण्डेय की मानें तो उतरैया हवा के चलते मौसम का यह मिजाज बना रहेगा। यूपी के कई जिलों खासतौर से पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों के लिये मौसम विभाग की ओर से 24 सितंबर तक यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना बनी रहेगी। 22 सितंबर को यूपी के 17 जिलों, 23 सितंबर को 29 जिलों व सितंबर को उत्तर प्रदेश के 25 जिलों के लिये यलो अलर्ट मौसम विभाग की वेबसाइट पर जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक 22 सितंबर को यूपी के सिद्घार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशाम्बी, इलाहाबाद, सोनभद्र मिर्जापुर में गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना बनी हुई है। यहां आकाशीय बिजली भी कहर बरपा सकती है।
इसी तरह 23 सितंबर को आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशाम्बी, इलाहाबाद, सोनभद्र मिर्जापुर, झांसी बांदा, चित्रकूट, इटावा औरैया, कन्नौज, हरदोई उन्नाव, सीतापुर, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, एटा, कांशीराम नगर, फिरोजाबाद, महामायानगर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा में भी मौसम का यही मिजाज रहने की संभावना है।
24 सितंबर को आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशाम्बी, इलाहाबाद, सोनभद्र मिर्जापुर, खीरी, सीतापुर, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मोरादाबाद, बदायूं, ज्योतिबाफुले नगर, महाेबा, झांसी और जालौन जिलों के मौसम का हाल कमोबेश एेसा ही रहने की संभावना जतायी जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Varanasi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज