scriptUP Weather imd issued heavy rain forecast in varanasi rain thunder | UP Weather : वाराणसी में आज भी बरसेंगे मेघ, वज्रपात के साथ होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया बारिश का Forecast | Patrika News

UP Weather : वाराणसी में आज भी बरसेंगे मेघ, वज्रपात के साथ होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया बारिश का Forecast

locationवाराणसीPublished: Aug 07, 2023 08:04:28 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

UP Weather : उत्तर प्रदेश में कहीं बारिश हो रही है तो कहीं सिर्फ बादलों की आवाजाही लगी हुई है। वाराणसी में भी बारिश के बीच बादलों की आवाजाही लगी है। IMD के अनुसार वाराणसी सहित आस-पास के जिलों में भारी बारिश और तेज हवा के साथ वज्रपात हो सकता है। सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा है। ऐसे में हल्की उमस के साथ मौसम खुशगवार बना हुआ है।

UP Weather
UP Weather
UP Weather Update : वाराणसी में मौसम ने यू टर्न ले लिया है। लगातर हो रही बारिश ने मौसम खुशगवार बना दिया है। कई स्पेल में हुई बारिश से मौसम में परिवर्तन आया है। रविवार की शाम हुई झमाझम बारिश के बाद रात में बारिश हुई है। सोमवार की सुबह आसमान में बादल छाया हुआ है और आज भी भारी बारिश के आसर हैं। IMD के अनुसार वाराणसी में आगे 24 घंटे में रुक-रुक के कई बार बारिश होगी। वहीं वाराणसी में तेज हवाओं और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.