UP weather : वाराणसी के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिए कब होगी बरसात
वाराणसीPublished: Jun 08, 2023 12:12:37 pm
UP weather : वाराणसी में दोपहर की गर्मी लोगों को झुलसा रही है। आज यहां पारा 45 डिग्री के पार जाने की संभावना है।


UP weather
UP weather : मानसून की देरी से अब लोगों के चेहरे चिंता की लकीरे दौड़ गई हैं। वाराणसी में लोगों को पहली बारिश का इंतजार है। वहीं आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार वाराणसी में आज का तापमान 45 डिग्री जाएगा और सूर्य की तपिश लोगों को और झुलसाएगी। वहीं आज से दो दिनों तक वाराणसी में हीट वेव का भी प्रभाव रहेगा। इसे लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है। वहीं वाराणसी में बरसात आईएमडी के अनुसार मानसून आने के बाद 20 जून तक होने की संभावना है।