UP Weather : मानसून ने लिया यू टर्न, आज होगी वाराणसी में झमाझम बारिश, जानिए IMD का Forecast
वाराणसीPublished: Aug 10, 2023 08:25:06 am
UP Weather : उत्तर प्रदेश में मानसून लगातार यू टर्न ले रहा है। मानसून के अलग-अलग सिस्टम प्रदेश में एक्टिव हैं। ऐसे में IMD लगातार अलग-अलग जिलों में बारिश और वज्रपात का Forecast जारी कर रहा है। ऐसे में वाराणसी में IMD ने दो दिनों के बाद एक बार फिर झमाझम बारिश का अंदेशा 24 घंटे के लिए लगाया है। वाराणसी में कई स्पेल में बारिश की संभावना है।


UP Weather
UP Weather Update : वाराणसी में बादलों की आवजाही लगी हुई है। मानसून के नए सिस्टम के एक्टिव होने से एक बार फिर वाराणसी में IMD ने बारसिह का पूर्वानुमान लगाया है। वाराणसी के आसमान में बादलों ने डेरा जमा रखा है। ऐसे में IMD के अनुसार अगले कुछ घंटों में वाराणसी में झमाझम बारिश होगी। यहां वज्रपात के साथ ही साथ तेज रफ्तार हवाएं भी चलेंगी। IMD ने जिला प्रशासन को बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। पिछले दो दिनों से ह्यूमिडिटी कम होने से मौसम सुहाना बना हुआ है।