scriptUP Weather Update: It rained in Varanasi early in the morning IMD | UP Weather Update : वाराणसी में अलसुबह हुई झमाझम बारिश, लोगों ने ली राहत की सांस, जानिए IMD का 24 घंटे का Forecast | Patrika News

UP Weather Update : वाराणसी में अलसुबह हुई झमाझम बारिश, लोगों ने ली राहत की सांस, जानिए IMD का 24 घंटे का Forecast

locationवाराणसीPublished: Jul 15, 2023 09:31:18 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

UP Weather Update : वाराणसी में हुई बारिश से जहां लोगों ने राहत की सांस ली है। एक बार फिर IMD ने यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं आसमान में काले बदल अभी भी मंडरा रहे हैं।

UP Weather Update
UP Weather Update
UP Weather Update : वाराणसी में आईएमडी के ऑरेंज अलर्ट के बाद अल सुबह झमझम बरसात ने मौसम खुशनुमा कर दिया है। रात 2 बजे से शुरू हुई बारिश सुबह 7 बजे तक अनवरत होती रही। इस बारिश से मौसम में बदलाव आया है। लोगों को उमस से राहत मिली है। पिछले कई दिनों से IMD के forecast के फेल होने के बाद देर रात हुई बारिश लोगों की निगाह एकबार फिर आईएमडी के Alert पर है। वहीं जोरदार बारिश नगर निगम की हर साल की तरह इस साल भी पोल खोलती नजर आयी है। शहर में जगह-जगह जल भराव की तस्वीरें भी सामने आ रहीं हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.