scriptVaranasi 2 days tour plan in just 1499 Rupees know the details | मात्र 1499 रुपए में करें 2 दिन का वाराणसी टूर, कैसे होगा खाना, कहां होगा जाना, जानें पूरी डिटेल | Patrika News

मात्र 1499 रुपए में करें 2 दिन का वाराणसी टूर, कैसे होगा खाना, कहां होगा जाना, जानें पूरी डिटेल

locationवाराणसीPublished: Sep 17, 2023 01:52:31 pm

Submitted by:

Sanjana Singh

2 Day Varanasi Tour: अगर आप वाराणसी का टूर करने का सोच रहे हैं, वो भी बजट में, तो ये खबर आपके लिए है। चलिए जानते हैं कि मात्रा 1499 रुपए में आप वाराणसी का 2 दिन का टूर कैसे कर सकते हैं।

Varanasi 2 days tour plan in just 1499 Rupees know the details
भगवान शिव का प्रिय नगर कहा जाने वाला वाराणसी शहर टूरिज्म के लिहाज से भी काफी शानदार है। बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर स्थित है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, वाराणसी विश्व के पुराने शहरों में से एक है, जो हजारों सालों से संस्कृति और ज्ञान का केंद्र बना हुआ है। अब चाहें बात बनारस के घाट की हो, या बनारस के संकरी गलियों की, या फिर बनारस के मंदिर की, यहां की हर चीज में अनोखापन है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.