वाराणसी

ये है PM मोदी के संसदीय क्षेत्र के विकास का हाल, सड़क को खोद कर छोड़ दिया, रोज हो रही दुर्घटना

कोई पुरसाहाल नहीं, ट्रकों के धंसने से लग रहा जाम, प्रशासन नींद में।

वाराणसीJun 03, 2018 / 08:34 pm

Ajay Chaturvedi

पांडेयपुर में धंसा ट्रक

वाराणसी. कहने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। अब इस गंगा में गोते लगाने के लिए आम आदमी मजबूर है। असल गंगा तो इतनी प्रदूषित हो चुकी है कि वहां आचमन करना भी मुनासिब नहीं और इधर विकास की गंगा का हाल यह है कि पूरा शहर खोदाई से कराह रहा है। आलम यह है कि छोटे-छोटे काम के लिए कार्यदायी संस्थाएं जहां तहां गड्ढ़ा खोद कर छोड़ दे रहीं हैं नतीजा रोजाना दुर्घटना हो रही है। अब पांडेयपुर काली मंदिर के पास के इलाके को ही ले लें तो वहां 15 दिन में कई बार लीकेज ठीक करने के लिए सड़क खोदी गई, मगर बनी नहीं। खोदी गई सड़क वैसे ही छोड़ दी गई। नतीजतन वहां आए दिन वाहन उस गड्ढे में धंस रहे हैं। इसी कड़ी में एक ट्रक धंस गया जिसके चलते लोगों को भयंकर जाम का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कोई सुनने वाला, देखने वाला ही नहीं है। हर जगह किसी न किसी बड़े हादसे का इंतजार है।

Home / Varanasi / ये है PM मोदी के संसदीय क्षेत्र के विकास का हाल, सड़क को खोद कर छोड़ दिया, रोज हो रही दुर्घटना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.