scriptVaranasi artist Priyanka pays tribute to Azamgarh daughter Shreya | आजमगढ़ की बेटी श्रेया को काशी की आर्टिस्ट प्रियंका ने दी श्रद्धांजलि, समाज से पूछा सवाल | Patrika News

आजमगढ़ की बेटी श्रेया को काशी की आर्टिस्ट प्रियंका ने दी श्रद्धांजलि, समाज से पूछा सवाल

locationवाराणसीPublished: Aug 10, 2023 05:36:56 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Varanasi News : आजमगढ़ की बेटी श्रेया की मौत के बाद पूरा देश मर्माहत है, लेकिन प्राइवेट विद्यालय, विद्यालय प्रबंधन के साथ हैं। साथ ही आरोपियों को कोर्ट से रिहाई मिल गयी है। ऐसे में परिजन परेशान हैं। वहीं काशी की आर्टिस्ट बिटिया ने श्रेया का एक चित्र बनाकर समाज और सरकार से सवाल किया है।

Varanasi news
Varanasi news
Varanasi News : आजमगढ़ के प्रसिद्ध चिल्ड्रन गर्ल्स कालेज की कक्षा 11 की छात्रा श्रेया की विद्यालय की छत से गिरकर मौत हो गयी। इस मौत के बाद परिजनों ने विद्यालय प्रशासन पर हत्या का मुकदमा दर्ज करायाथा पर उसे स्पंज कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल की जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मामला दर्ज किया। इस मामले में गिरफ्तार प्रधानाचार्य और एक अन्य की जमानत हो चुकी है। उधर श्रेया के परिजन न्याय मांग रहे हैं, तो वाराणसी से आर्टिस्ट बेटी प्रियंका गौड़ ने श्रेया को श्रद्धांजलि देते हुए एक चित्र तैयार कर समाज और सरकार से सवाल किया है। प्रियंका ने पूछा है कि क्या स्कूल में मोबाइल ले जाना डिजिटल युग में इतना बड़ा अपराध है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.