आधे रास्ते से शादी तोड़ वापस आई दुल्हन, कहा- ससुराल दूर है, नहीं कर सकती सफर
वाराणसीPublished: Mar 19, 2023 02:32:27 pm
Varanasi News: बनारस में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहाँ एक दुल्हन ने शादी के कुछ घंटो बाद ही यह कहकर शादी तोड़ दिया की मेरा ससुराल बहुत दूर है। मैं इतना लम्बा सफर नहीं कर सकती, मुझे अपनी मां के पास ही रहना है।


वाराणसी में दुल्हन ने शादी से किया इंकार
वाराणसी की रहने वाली वैष्णवी की शादी रवि से तय हुई थी। घरवालों की मर्ज़ी से पहले दोनों की कोर्ट मैरेज हुई उसके बाद हिन्दू रीति रिवाज से दोनों की शादी करवाई गई। शादी के बाद विदाई हुई लेकिन जब दुल्हन कानपुर पहुंची तो उसका दिमाग घुमा और उसने कहा की मुझे अपने घर वापस जाना है। दुल्हन तब तक 400 किमी तक सफर तय कर चुकी थी। बाद में उसे पता चला की अभी उसे 900 किमी तक सफर और तय करना है।