वाराणसी

अगर आप भी करते हैं ट्रेन से सफर तो ये खबर आपके लिए, 13 जनवरी तक निरस्त रहेगी ये ट्रेन

इस वजह से निरस्त रहेगी ट्रेन

वाराणसीDec 26, 2018 / 05:07 pm

sarveshwari Mishra

Intercity express

वाराणसी. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से होकर चलने वाली छपरा- वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को 27 दिसम्बर से 13 जनवरी तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। मंडुवाडीह स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग का कार्य 27 दिसम्बर से 13 जनवरी 2019 तक चलेगा. इस अवधि में नान इंटरलाकिंग कार्य को लेकर ट्रेन निरस्त किया गया है। इस वजह से ट्रेनों के परिचालन को निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट – टर्मिनेशन, टर्मिनल परिवर्तन एवं नियंत्रित करने का निर्णय लिया गया है।

15111 – 15112 छपरा-वाराणसी सिटी – छपरा एक्सप्रेस ट्रेन 27 दिसम्बर 2018 से 13 जनवरी 2019 तक निरस्त रहेगी. इसी तरह 30 दिसम्बर 2018 से 12 जनवरी 2019 तक जयनगर से प्रस्थान करने वाली 12561 जयनगर – नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी – इलाहाबाद सिटी – इलाहाबाद जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी – प्रयाग – इलाहाबाद जं. के रास्ते चलाई जायेगी. 30 दिसम्बर 2018 से 12 जनवरी, 2019 तक नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली – जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद जं. – इलाहाबाद सिटी – वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद जं. – प्रयाग – वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।

Home / Varanasi / अगर आप भी करते हैं ट्रेन से सफर तो ये खबर आपके लिए, 13 जनवरी तक निरस्त रहेगी ये ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.