scriptVaranasi Crime Three arrested looted highway posing as fake police | Varanasi Crime : नकली पुलिस बनकर हाइवे पर लूटपाट करने वाले तीन गिरफ्तार, लूटी थी मालवाहक | Patrika News

Varanasi Crime : नकली पुलिस बनकर हाइवे पर लूटपाट करने वाले तीन गिरफ्तार, लूटी थी मालवाहक

locationवाराणसीPublished: Aug 02, 2023 05:16:31 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Varanasi Crime : पकड़े गए आरोपी हाईवे पर पुलिसकर्मी बन ओवरलोड और अन्य चीजों से डराकर वाहनों से जबरिया वसूली के साथ ही साथ लूटपाट भी करते हैं। उनके उपर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Varanasi Crime
Varanasi Crime
Varanasi Crime : वाराणसी के फूलपुर थानक्षेत्र के बाबतपुर एयरपोर्ट इलाके में नकली पुलिस बनकर लूट करने वाले तीन लूटेरों को फूलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके तीन साथी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं। पुलिस के अनुसार इन्होने 25 /26 जुलाई की रात इस लूट को अंजाम दिया था और खुद को डॉयल 112 पर तैनात बताया था। कार्रवाई अयोध्या के वाहन मालिक की तहरीर पर दर्ज किया गया था। पकड़े गए तीनों लुटेरों को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.