scriptपटाखों से होता है पर्यावरण का नुकसान, पटाखों से रहें दूर, बनारस में चला हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड़ नाटक | Varanasi demand ban on firecrackers all over country | Patrika News

पटाखों से होता है पर्यावरण का नुकसान, पटाखों से रहें दूर, बनारस में चला हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड़ नाटक

locationवाराणसीPublished: Oct 16, 2017 08:28:45 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के समर्थन में उतरीं सामाजिक संस्थाएं। अलग-अलग क्षेत्र के लोगों को किया जागरूक।

पर्यावरण संरक्षण के लिए हस्ताक्षर अभियान

पर्यावरण संरक्षण के लिए हस्ताक्षर अभियान

वाराणसी. पर्यावरण संरक्षण के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिल्ली-एनसीआर में पटाखा जलाने व बेचने पर लगाए गए प्रतिबंध के समर्थन में वाराणसी की सामाजिक संस्थाएं आगे आई हैं। ये सामाजिक संस्थाएं लगातार जागरूकता अभियान चला रही हैं। हस्ताक्षर अभियान चला रखा है। इसी कड़ी में सोमवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर इन संस्थाओं ने हस्ताक्षर अभियान के साथ नुक्कड़ नाटक कर लोगों को आतिशबाजी से बचने का संदेश दिया। इसमें बड़ी तादाद में आमजन की भी सहभागिता रही। लेकिन वहीं पर इसी शहर में नगर निगम प्रशासन और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कूड़े में आग लगा कर प्रदूषण फैलाने पर आमादा है। इस बाबत इन संस्थाओं का कहना कहना है कि उन्हें यह पता ही नहीं कूड़े को जलाने से निकलने वाले धुएं से प्रदूषण कितना प्रदूषित होता है। लेकिन इस तरफ न नगर निगम प्रशासन का ध्यान है न जिला प्रशासन का।
कूड़े में लगाई गई आग
विश्व ज्योति संस्थान और आशा ट्रस्ट द्वारा संचालित केयर 4 एयर अभियान ने मैदागिन, कैंट, आशापुर इलाके में सुबह 11:00 से शाम तक आयोजित नुक्कड़ नाटक और हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस अवसर पर संस्थाओं से जुड़े लोगों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जन को सर्वोच्च न्यायालय के उस फैसले के की विस्तार से जानकारी दी जिसके तहत दीवाली पर दिल्ली में पटाखे जलाने पर रोक लगा दी गयी है। कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर दिया है।
पर्यावरण संरक्षण के लिए हस्ताक्षर अभियान
केयर 4 एयर की मुख्य अभियानकर्ता एकता शेखर ने यह बताया कि 10 नवम्बर 2016 को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) द्वारा एक मामले में दिए गए फैसले (UPPCB.com/pdf/10-11-2016.pdf) के पृष्ठ संख्या आठ के प्रथम पैराग्राफ में यह स्वीकार किया गया है कि साफ हवा और स्वच्छ पर्यावरण में जीवन व्यक्ति का मौलिक अधिकार है। प्रेरणा कला मंच ने नुक्कड़ नाटक के मध्यम से लोगों के बीच बिना पटाखों के दिवाली मानाने का संदेश दिया। नाटक पर्यावरण को लेकर प्रदूषण मुक्त करने हेतु एवं स्वच्छ वातावरण की ओर एक संदेश दिया गया। इस हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षरकर्ताओं द्वारा यह संकल्प भी लिया गया कि दिवाली एक रौशनी, प्रेम भाई,भाईचारे का त्यौहार है इसे रौशनी के त्यौहार की तरह मनाएंगे। इसके साथ ही सभी ने प्रदूषण के खिलाफ स्वछता की ओर बढने का संकल्प भी लिया।
पर्यावरण संरक्षण के लिए नुक्कड़ नाटक
वक्ताओं ने बताया कि एक ओर,विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट बताती है कि भारत में वायु प्रदूषण से सालाना 12 लाख लोगों की मौत होती है वहीं,यूनीसेफ द्वारा 25 नवम्बर 2016 को लखनऊ में जारी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में प्रति घंटे 4 नवजात बच्चों की मौत वायु प्रदूषण के कारण होती है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार भारत में वायु प्रदूषण से हर व्यक्ति की आयु में चार साल कमी होती जा रही है। ऐसे में केयर 4 एयर ने लोगों से इस अभियान के मार्फत मांग की कि दीवाली पर पटाखों पर पाबंदी केवल दिल्ली नहीं बल्कि पूरे देश में लागू की जाए। इस मौके पर सौरभ, रवि, ओम प्रकाश, सुनील, आशुतोष और प्रेरणा कला मंच की टीम मौजूद रही।
पर्यावरण संरक्षण के लिए नुक्कड़ नाटक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो