वाराणसी: डीजल से चलने वाली 5 नाव का नगर निगम ने किया चालान, CNG इंजन लगाने की हिदायत
वाराणसीPublished: Nov 08, 2023 10:56:31 pm
काशी में आने वाले पर्यटक नौका विहार करके काशी के अद्भुत घाटों का अवलोकन करते हैं । गंगा में चलने वाली ज्यादातर नाव डीजल मोटर से चलती हैं जिनसे प्रदूषण होता है। ऐसे में नगर निगम ने 5 नाव का प्रदूषण फैलाने पर चालान किया है।


वाराणसी में 5 मोटर बोट का हुआ चालान (फाइल इमेज )
वाराणसी। गंगा में नौका विहार करने का अपना मजा है। वाराणसी में अगर आप हैं तो इसका मजा दोगुना हो जाता है ।यहां आने वाले पर्यटक बिना नौका विहार के वाराणसी से नही लौटते। गंगा में करीब एक हजार से अधिक नाव और मोटरबोट के साथ ही साथ बजड़े हैं। इन नावों में डीजल इंजन लगा है जिससे प्रदूषण होता है। उन्हे प्रधानमंत्री की पहल पर CNG इंजन से बदलने की कवायद की जा रही और नगर निगम निशुल्क इसे बदल रहा है पर अभी भी कुछ मोटरबोटस में डीजल इंजन हैं । ऐसी ही 5 मोटर बोट्स का वाराणसी नगर निगम ने चालान कर दिया। इस कार्रवाई के बाद नाविकों में हड़कंप मचा हुआ है।