सेल्फी लेने पहुंचा फैन तो नाना पाटेकर ने जड़ दिया थप्पड़, वीडियो वायरल
वाराणसीPublished: Nov 15, 2023 12:56:15 am
गदर-2 फेम निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा इन दिनों वाराणसी में अपनी नई फिल्म जर्नी की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में हैं। वहीं नाना पाटेकर भी इस फिल्म में अहम् भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग वाराणसी के अलग-लग लोकेशन पर हो रही है। ऐसे में काशीवासी एक्टर के साथ सेल्फी ले रहे हैं, पर मंगलवार को एक फैन शूटिंग सेट पर नाना के साथ सेल्फी लेना भरी पड़ गया।


नाना पाटेकर ने फैन को मारा थप्पड़
वाराणसी। नाना पाटेकर अपने रूखे स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। फिल्मों में भी उनका रोल ज़्यदातर सख्त ही दिखाया जाता है। यह सख्ती और रूखापन मंगलवार को वाराणसी में भी दिखाई दिया जब एक फैन को नाना पाटेकर ने थप्पड़ जड़ दिया। फिल्म जर्नी की शूटिंग के लिए वाराणसी में मौजूद नाना पाटेकर ने दशाश्वमेध घाट रस्ते पर चल रही शूटिंग एक दौरान एक फैन को उस समय थप्पड़ जड़ दिया जब वह उनके साथ सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट कर रहा था। उसके बाद क्रू मेंबर ने फैन की गर्दन पकड़कर उसे वहां से हटा दिया। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।