Varanasi News : कारोबारी भाइयों को आया फोन, कहा जेल से बोल रहा, फिर मांगी 2 करोड़ की रंगदारी, अब...
वाराणसीPublished: May 12, 2023 02:01:06 pm
Varanasi News : वाराणसी में आये दो करोड़ की रंगदारी मामले के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। सर्विलांस टीम के माध्यम से नंबर की लोकेशन ट्रेस कर अपराधियों को जल्द पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गईं हैं।


Varanasi News
Varanasi News : मंडुआडीह थानाक्षेत्र में 2 करोड़ की रंगदारी का मामला सामने आया है। इस रंगदारी में बड़ी बात ये है कि रंगदारी मांगने वाले ने कारोबारी भाइयों को फोन करके कहा कि सेन्ट्रल जेल से बोल रहा हूं दो करोड़ रुपए चाहिये। न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है। फिलहाल कारोबारियों ने मंडुआडीह थाने पर लिखित शिकायत की है जिसके बाद पुलिस ने धारा 387 में मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।