Varanasi News : अधिवक्ता करता था सिपाहियों को फोन, दीवान जी आज हुई है शादी, फिर...
वाराणसीPublished: May 25, 2023 08:24:13 pm
Varanasi News : वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने गुरुवार को अपने तीन सिपाहियों को रंगदारी सहित कई धाराओं में जेल भेज दिया। मामल राजस्थान के व्यापारी की शादी से जुड़ा है। इस मामले में 10 लोग नामजद हैं जिसमे से 5 को आज जेल भेजा गया।


Varanasi News
Varanasi News : वाराणसी पुलिस को आज अपने ही तीन कांस्टेबल्स को गिरफ्तार कर जेल भेजना पड़ा। ये सिपाही कई वर्षों से एक अपराधी की रेकी कर अवैध धन उगाही कर रहे थे, जिसमे उनका साथ कचहरी का एक अधिवक्ता भी देता था। इन सभी चीजों का खुलासा सारनाथ थाने में दर्ज रंगदारी वसूलने के मामले में गिरफ्तार हुए तीनों सिपाहियों ने बताया। कई वर्षों पहले इन्होने एक फर्जी शादी करवाने वाले व्यक्ति को ट्रैप किया था । फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर इनके काले कारनामे बाहर लाने की कोशिश कर रहे हैं।