scriptVaranasi News : अजय राय ने कोर्ट की चौखट पर किया दंडवत प्रणाम, कहा- 32 साल से इस सजा का परिवार को था इंतजार | Varanasi News Ajay Rai bowed down court after Mukhtar Ansari punishd | Patrika News
वाराणसी

Varanasi News : अजय राय ने कोर्ट की चौखट पर किया दंडवत प्रणाम, कहा- 32 साल से इस सजा का परिवार को था इंतजार

Varanasi News : मुख्तार अंसारी और उसके गुर्गों पर 3 अगस्त 1991 में अवधेश राय की ह्त्या का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें वाराणसी एमपी/एमएलए कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला दिया है।

वाराणसीJun 05, 2023 / 03:46 pm

SAIYED FAIZ

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News : माफिया मुख्तार अंसारी को वाराणसी एमपी/एमएलए कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। इस सजा के बाद वादी मुकदमा अजय राय और उनका परिवार खुश है। अजय राय ने कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद बाहर आने पर कोर्ट रूम की चौखट पर दंडवत प्रणाम किया और कहा कि 32 साल से इस सजा का परिवार को इंतजार था।
दंडवत किया परिणाम

वाराणसी एमपी/एमएलए कोर्ट में आज गहमा-गहमी थी। माफिया मुख्तार पर फैसला आना था। कोर्ट ने मुख्तार को उम्र कैद और एक लाख जुर्माने की सजा सुनाई है। इस सजा के बाद कोर्ट रूम से बाहर निकले मृतक अवधेश राय के भाई और वादी मुकदमा अजय राय को समर्थकों और अधिवक्ताओं ने घेर लिया। किसी तरह वो नीचे पहुंचे और सीढ़ियों से उतरकर न्यायपालिका की चौखट को दंडवत प्रणाम किया।
हमें था पूरा भरोसा

अजय राय ने कहा कि पिछले 32 सालों से हमें और हमारे परिवार को इंतजार था इस सजा का, इसके लिए मैंने न्यायपालिका को दण्डवत प्रणाम कर धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा अपने अधिवक्ताओं और सरकारी वकील का भी धन्यवाद दिया।
कोर्ट ने कहा दी जानी चाहिए अधिकतम सजा

अजय राय से जब पूछा गया कि कोर्ट ने क्या कहा तो उन्होंने कहा कि कोर्ट ने यही कहा कि इस मामले में अधिकता सजा दी जानी चाहिए, जिसके बाद मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा सुनाई गई।

Hindi News / Varanasi / Varanasi News : अजय राय ने कोर्ट की चौखट पर किया दंडवत प्रणाम, कहा- 32 साल से इस सजा का परिवार को था इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो