scriptVaranasi News: Audio now viral in Bhelupur 92 lakh seizure case | Varanasi News : भेलूपुर 92 लाख बरामदगी मामले में अब वायरल हुआ आडियो, सीओ, एडीसीपी का आया नाम, मचा बवाल... | Patrika News

Varanasi News : भेलूपुर 92 लाख बरामदगी मामले में अब वायरल हुआ आडियो, सीओ, एडीसीपी का आया नाम, मचा बवाल...

locationवाराणसीPublished: Jun 24, 2023 02:36:24 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Varanasi News : 92 लाख कैश बरामदगी के तार भेलूपुर पुलिस ने थानाक्षेत्र के बैजनत्था की एक गुजरात की कंपनी में हुई 1 करोड़ 40 लाख की डकैती से जोड़े थे। इसमें 7 पुलिसकर्मी नौकरी से बर्खास्त भी हुए हैं। अब इस मामले में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा आडियो वायरल करने से वाराणसी से लखनऊ तक हड़कंप मच गया है। उन्होंने एक बार फिर सीबीआई जांच की मांग की है।

Varanasi News
Varanasi News
Varanasi News : भेलूपुर थानाक्षेत्र के शंकुलधारा पोखरे के पास से एक कार में 92 लाख रुपए बरामद होने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। इस मामले में सीबीआई जांच मांग करने वाले पूर्व आईपीएस और अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इस मामले में 15 मिनट 9 सेकेण्ड का एक आडियो वायरल कर हड़कंप मचा दिया है। वायरल आडियो पुलिसकर्मियों और आरोपी अजीत मिश्रा की बातचीत का बताया जा रहा है, जिसमें एडीसीपी और सीओ का नाम लिया जा रहा है। फिलहाल इस आडियो के वायरल होते ही वाराणसी से लखनऊ तक के फोन घनघनाने लगे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.