Varanasi News : घर के अंदर मिली पिता-पुत्र और मासूम की लाश, खाने की थाली के पास मिला सल्फास, पुलिस कर रही जांच
वाराणसीPublished: May 25, 2023 02:19:00 pm
Varanasi News : घटना की सूचना पर मोहल्ले में हड़कंप मचा रहा। लोगों ने दबी जुबान में बताया कि जनार्दन दशश्वमेध घाट पर चाय बेचते थे और उनका अक्सर बड़े बेटे से झगड़ा भी होता था। शायद यही घटना का कारण बना। फिलहाल मौके पर बंगाली टोला के पार्षद भी पहुंचे और जनार्दन के छोटे बेटे से घटना की जानकारी ली।


Varanasi News
Varanasi News : बंगाली टोला के मुंशी घाट पर स्थित एक मकान में तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक जनार्दन तिवारी चाय बेचने का काम करते थे। यहां किराए के मकान में अपने दो बेटों और एक आठ वर्षीय नाती के साथ रहते थे। घटना की जानकारी तब हुई जब सबसे छोटा बेटा घाट से घूमकर 7 बजे घर पहुंचा तो कमरा नहीं खुला। वह वहीं सो गया लेकिन जब 10 बजे के बाद उठा तो दरवाजा फिर भी नहीं खुला था, तो उसने मकान मालिक को सूचना दी जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। कमरे का दरवाजा खोला गया तो तीनों बेड पर मृत अवस्था में पड़े थे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।