scriptVaranasi News Dead body of a young man found in the godown | Varanasi News : गोदाम में मिला युवक का शव, कटी हुई थी हाथ की नस, हत्या की आशंका | Patrika News

Varanasi News : गोदाम में मिला युवक का शव, कटी हुई थी हाथ की नस, हत्या की आशंका

locationवाराणसीPublished: Apr 20, 2023 11:22:50 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Varanasi News : युवक की लाश मिलने की सूचना पर मौके पर एसीपी भी पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। उन्होंने पुलिस टीम को जल्द से इस मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आएगा।

Dead Body Found In Varanasi
Varanasi News : गोदाम में मिला युवक का शव, कटी हुई थी हाथ की नस, हत्या की आशंका
वाराणसी। मंडुआडीह थानाक्षेत्र के एक निजी गोदाम में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। युवक की लाश की जानकारी देर शाम उस काम करने वालों ने उसे ढूंढना शुरू किया। मृतक भट्टी लोहता निवासी मजदूर अनिल यादव (33 ) की बाएं हाथ की कलाई की नस कटी हुई थी, जहां से खून रिसकर फर्श पर फैला हुआ था। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों के सामने शव को मर्चरी भेजा गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.