Varanasi News : सगाई के एक हफ्ते बाद नदी में उतराया मिला युवक का शव, परिजनों में कोहराम
वाराणसीPublished: Aug 22, 2023 07:52:19 am
Varanasi News : लोहता थानाक्षेत्र में वरुणा नदी में युवक का शव उतराया मिलने से सनसनी फैल गयी। शव मंगलपुर के सलाउद्दीन का निकला। सलाउद्दीन की बीते सोमवार को ही सगाई हुई थी। फिलहाल परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


Varanasi News
Varanasi News : वाराणसी के कोरौता गांव में वरुणा नदी पर बने कोरौता पुल के पास नदी में युवक का शव उतराया मिलने से सनसनी फैल गयी। लोहता थानाक्षेत्र में हुई घटना के बाद मौके पर सूचना के बाद पहुंची लोहता पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। शव के बाहर आते ही लोगों ने उसकी पहचान क्षेत्र के ही सल्लाउद्दीन (19) के रूप में की। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो उनमे कोहराम मच गया। युवक की एक हफ्ता पहले ही सगाई हुई थी।