scriptVaranasi News Devotees of Baba Vishwanath will get falahari in Dham | Varanasi News : शिवरात्रि और सावन में बाबा विश्वनाथ के भक्तों को धाम में ही मिलेगा फलहारी, परोसी जाएगी व्रत की थाली | Patrika News

Varanasi News : शिवरात्रि और सावन में बाबा विश्वनाथ के भक्तों को धाम में ही मिलेगा फलहारी, परोसी जाएगी व्रत की थाली

locationवाराणसीPublished: May 18, 2023 10:16:01 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Varanasi News : नव्य-भव्य-दिव्य श्रीकाशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद योगी सरकार यहां आने आए लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा का विस्तार कर रही है। इसी क्रम में अब गेस्ट हाउस के बाद फूड कोर्ट का संचालन शुरू हुआ है।

Varanasi Vishwanaath Temple
Varanasi News
Varanasi News : महादेव के भक्त उनके दर पर व्रत रखकर आते हैं। शिवरात्रि और सावन में यह संख्या अत्याधिक होती है। ऐसे में बाबा के भक्तों को फलाहार और व्रत की थाली के लिए दर-दर भटकना नहीं पडेगा। बाबा के धाम में बनकर तैयार हुआ फ़ूड कोर्ट रेस्टुरेंट बाबा के भक्तों को व्रत की थाली परोसेगा। योगी सरकार की इस व्यवस्था से भक्तों को काफी सहूलियत मिलेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.