scriptVaranasi News Emergency model Varanasi will give first aid heart attak | Varanasi News : हार्ट अटैक में फर्स्ट एड देगा वाराणसी का इमरजेंसी मॉडल, कल प्रमुख सचिव स्वास्थ्य परखेंगे व्यवस्था | Patrika News

Varanasi News : हार्ट अटैक में फर्स्ट एड देगा वाराणसी का इमरजेंसी मॉडल, कल प्रमुख सचिव स्वास्थ्य परखेंगे व्यवस्था

locationवाराणसीPublished: May 25, 2023 03:59:55 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Varanasi News : सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी ने बताया कि 26 मई को होने वाले इस आयोजन के लिए बीएचयू में सभी तैयारियां अपनी अंतिम चरण में हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के साथ 19 जिलों के सीएमओ भी इस देखने के लिए वाराणसी आ रहे हैं।

Varanasi News
Varanasi News
Varanasi News : हार्ट अटैक के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।अधिकतर मामलों में ऐसे रोगियों को समय से उपचार न मिल पाने के कारण मौत हो जा रही है। लो पहले सरकारी और चिकित्सालयों का रुख कर रहे हैं। ऐसे में सरकारी चिकित्सालयों में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के आईएमएस के विशेषज्ञों और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक ऐसे मॉडल (हार्ट यूनिट) तैयार किया है, जिसके ज़रिए मरीज का ईसीजी और ईको तुरंत सरकारी अस्पताल में ही हो सकेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.