Varanasi News : कबीरचौरा अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जमकर हुई मारपीट, वजह जान रह जाएंगे हैरान
वाराणसीPublished: Sep 02, 2023 04:16:01 pm
Varanasi News : वाराणसी के मंडलीय चिकित्सालय, कबीरचौरा का इमरजेंसी वार्ड शनिवार को जंग का अखाड़ा बन गया। यहां एक पक्ष ने बिना सोच-समझे दुसरे पक्ष जो की अपनी लड़की का इलाज करवा रहा है पर हमला बोल दिया और औरतों और पुरुषों से जमकर मारपीट और गाली गलौज की। इस दौरान कबीरचौरा चौकी जो की इमरजेंसी से चंद कदम की दूरी पर है वहां की पुलिस नदारद रही।


Varanasi News new
Varanasi News : काशी के कबीरचौरा अस्पताल में शनिवार को जंग का अखड़ा बन गया। एक महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने मायका पक्ष से जमकर मारपीट और हाथापाई की और धमकी देते हुए वहां से भाग गए। मामला दहेज़ प्रतड़ना और अवैध संबंधों से जुड़ा है। वहीं मारपीट के बाद अस्पताल में एडमिट लड़की के घर वालों ने बताया कि लड़की के पति का बड़ा भाई सिपाही है सोनभद्र में उसके ही आदमी थे जिन्होंने अस्पताल में आकर मारपीट की है, फिलहाल लड़की पक्ष कोतवाली में तहरीर देने की तैयारी कर रहा है।