Varanasi News : काशी के जगदीश ने रामचरितमानस को गाकर रचा इतिहास, बन गया विश्व का सबसे लंबा गीत, दर्ज हुआ रिकार्ड
वाराणसीPublished: May 25, 2023 12:06:49 pm
Varanasi News : डॉ जगदीश पिल्लई ने सबसे पहले साल 2012 में गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया था। उस समय उन्होंने सबसे कम समय में एनीमेशन मूवी बनाकर कनाडा के एक व्यक्ति का रिकार्ड तोड़ा था। उसके बाद उन्होंने अभी तक 5 रिकार्ड अपने नाम किए हैं।


Varanasi News
Varanasi News : धर्म की नगरी काशी में धर्म के लिए नित्य नए कार्य होते हैं और वो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है काशी के रिकार्डधारी डॉ जगदीश पिल्लई ने, जगदीश ने श्रीरामचरितमानस को 138 घंटे 41 मिनट 20 सेकेण्ड में गाकर उसे गीत के रूप में संरक्षित कर दिया है। अब पूरा विश्व श्रीरामचरितमानस को गीत के रूप में सुन सकेगा। इसी के साथ डॉ जगदीश पिल्लई का नाम पांचवीं बार गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो गया।