तुम्हे जान से मार देंगे पर भाभी को नहीं छोड़ेंगे, अस्पताल में एडमिट विवाहिता ने बताई दर्द भरी दास्तां
वाराणसीPublished: Sep 02, 2023 06:07:26 pm
Varanasi News : काशी की बेटी रीना की नयी जिंदगी शुरू हुई तो शायद वह नर्क से कम न थी। शादी के दूसरे ही दिन पति को जेठ की पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाते पकड़ने वाली रीना 7 साल से ससुराल की प्रतड़ना सही रही है। आरोप है कि रीना को उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर अधमरा कर दिया, जिसके बाद वो कबीरचौरा अस्पताल में एडमिट हैं।


Varanasi News
Varanasi News : कबीरचौरा अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीज के तीमारदारों और बाहर से आये लोगों ने मारपीट की जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। ये सभी लोग अस्पताल में एडमिट विवाहिता के ससुराल थे जिन्होनें मायका पक्ष के लोगों से मारपीट की। इसके बाद जब विवाहिता से बात की गयी तो उसका वैवाहिक जीवन का 7 साल का दर्द सामने आ गया। विवाहिता रीना का आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीटकर उसकी यह हालत की है और वह अपनी शादी के दूसरे दिन से प्रताड़ना झेल रही है। उसके पति के अपनी भाभी से अवैध सम्बन्ध हैं और वह कहता है कि तुम्हे जान से मार दूंगा पर भाभी को नहीं छोडूंगा।