scriptVaranasi News : Mathematics research scholar of IIT-BHU commits suicid | Varanasi News : आईआईटी-बीएचयू के मैथमैटिक्स रिसर्च स्कॉलर ने की आत्महत्या, हास्टल में लटकता मिला शव | Patrika News

Varanasi News : आईआईटी-बीएचयू के मैथमैटिक्स रिसर्च स्कॉलर ने की आत्महत्या, हास्टल में लटकता मिला शव

locationवाराणसीPublished: Jun 26, 2023 07:59:37 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Varansi News : कुलदीप पढ़ाई में मेधावी था और मैथमैटिक्स पर रिसर्च कर रहा था। उसके दोस्तों के अनुसार हर समय सबको हंसाने वाला कुलदीप ऐसे चला जाएगा सोचा नहीं था।

varanasi_bhu_news.jpg
Varanasi News : IIT-BHU के मैथमैटिक्स रिसर्च स्कॉलर ने बीती रात अपने हास्टल के रूम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक कुलदीप सिंह मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। छात्रों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों से ही कमरे का दरवाजा तुड़वाया और अंदर घुसी तो कुलदीप पंखे के सहारे लटक रहा था। पुलिस के अनुसार परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की सही वजह समाने आ सकेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.