Varanasi News : जंगमबाड़ी में हुआ कराहा पूजन, बच्चों को लगाई गई खौलती खीर, गर्म दूध से नहाता रहा मन्नू भगत, आग में डाल दिया सिर
वाराणसीPublished: Jul 03, 2023 09:16:17 am
Varanasi News : जंगमबाड़ी तेलियाना अखाड़े के पास हुई कराहा पूजन में आस्थावान मन्नू भगत को खौलती खीर से नहाते देखते रहे और श्रीकृष्ण के जयकारे लगाते रहे।


,,Varanasi News
Varanasi News : क्या आप ने कभी किसी को गर्म खौलते दूध या खीर से नहाते देखा है? बच्चों के शरीर पर गर्म खौलता तेल मलते और उनके चेहरे पर गर्म खीर मलते देखा है? तो आइये आप को आज हम इस खबर में वो सब दिखाएंगे और बताएंगे जो काशी के जंगमबाड़ी तेलियाना तेलीबाड़ी अखाड़े में हुआ। श्रीकृष्ण कराहा पूजन में आस्थावानों का रेला उमड़ा। यहां कराहा पूजन कर रहे मन्नू भगत ने कई आश्चर्यचकित करने वाले काम किए। खौलती खीर और दूध से नहाया, अपना सिर आग में डाल दिया, चिल्ला रहे बच्चे के मुंह पर खौलती खीर मली तो दो बच्चों की पीठ पर गर्म कड़ाही से खौलता तेल निकालकर लगाया और आस्थावान हर हर महादेव और जय श्रीकृष्ण के नारे लगाते रहे।