scriptVaranasi news : एक सिगरेट के लिए हत्या…कारण जान पुलिस भी हुई शॉक्ड | Patrika News
वाराणसी

Varanasi news : एक सिगरेट के लिए हत्या…कारण जान पुलिस भी हुई शॉक्ड

मृतक शारदा यादव की पत्नी ऊषा यादव ने बताया कि घर के बाहर गुमटी है और पति दुकान के बाहर ही हमेशा सोते थे। गुरुवार रात रात 9 बजे खाना खाकर बाहर आए और पति दुकान के बाहर सोने चले गए। परिजनों ने भी अंदर से कुंडी बंद कर ली। घर में बेटी थी, रात 12 बजे के आसपास अचानक गोली चलने की आवाज आई।

वाराणसीSep 13, 2024 / 03:33 pm

anoop shukla

गुरुवार रात को जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र में दुकानदार शारदा यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई, शारदा ने आधी रात को दुकान खोलने और सिगरेट देने से इंकार कर दिया था। गोली मारने के बाद हत्यारों ने शारदा यादव को गालियां भी दीं और फिर वहां से फरार हो गए। वर्तमान में पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

देर रात सिगरेट लेने पहुंचे युवक, मना पर मार दिए गोली

परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिनाथपुर गांव में रात करीब 12 बजे, जब शारदा अपने घर के बाहर सो रही थी, कुछ युवक वहां पहुंचे। बाइक पर आए इन युवकों ने शारदा से ब्रांडेड सिगरेट का पैकेट मांगा, लेकिन शारदा ने कहा कि वह दुकान नहीं खोल सकती क्योंकि चाबी घर के अंदर थी।इस पर युवकों ने गालियाँ देना शुरू कर दिया और फिर शारदा को सीधे छाती में गोली मार दी।गोली की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य बाहर दौड़कर आए और रक्तरंजित शारदा को अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद, गांववालों ने पुलिस को सूचित किया।पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।चौबेपुर SHO के अलावा, वरुणा जोन के DCP चंद्रकांत मीणा और अन्य उच्च अधिकारी भी देर रात मौके पर पहुंचे। बाइक पर सवार बदमाशों की पहचान के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं मिला है।हत्या के बाद गांव में गहरी नाराजगी है।

Hindi News / Varanasi / Varanasi news : एक सिगरेट के लिए हत्या…कारण जान पुलिस भी हुई शॉक्ड

ट्रेंडिंग वीडियो