7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi News: चार लोगों की हत्या से वाराणसी में हड़कंप, तीन बच्चों और पत्नी की हत्या के बाद पति फरार  

Varanasi News: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के एक युवक ने पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर युवक घर से फरार हो गया।

2 min read
Google source verification
Varanasi News

एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि परिवार का रक्षक यानी मुखिया ही निकला। सूचना मिलते ही भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

वाराणसी में हुई हत्या के बाद चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। खबर फैलते ही मौके पर भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी परिवार के बारे में पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी पति किसी तांत्रित के संपर्क में था।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात भेलूपुर थाना के भदैनी क्षेत्र में राजेंद्र गुप्ता नामक युवक ने ⁠अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। लोगों के मुताबिक पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। पति राजेंद्र गुप्ता और पत्नी नीतू गुप्ता इसी कारण से अलग-अलग रह रहे थे।

यह भी पढ़ें: 20 नवंबर को छुट्टी घोषित, बंद रहेंगे स्कूल, ऑफिस और बैंक

नहीं खुला दरवाजा तो मां ने पड़ोसियों को बुलाया

मंगलवार की सुबह राजेंद्र की मां ने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला। तब उन्होंने पड़ोसियों से मदद ली। तब जाकर मामले का पता चल पाया। इनमें 25 साल का बेटा और 15 और 16 साल की दो बेटियां हैं। साथ ही नीतू गुप्ता की उम्र 42 साल बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राजेंद्र गुप्ता फरार है। उसके गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं और धर पकड़ की कोशिश जारी है।

यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ के विरोध पर चाचा की हत्या, सगे भाइयों ने गांव के बाहर घेरकर सीने और पेट में मारे चाकू

शुरूआती जांच में क्या पता चला

पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला है कि राजेंद्र गुप्ता किसी तांत्रिक के साथ संपर्क में था। आशंका है कि तांत्रिक की बातों में आकर ही उसने ये कदम उठाया हो। पुलिस आरोपी राजेंद्र गुप्ता के साथ तांत्रिक की भी तलाश कर रही है।

आरोपी राजेंद्र पहले भी कर चुका है हत्या

राजेंद्र का आपराधिक इतिहास भी रहा है। पहले भी वह हत्या कर चुका है और जेल से सजा काटकर बाहर आया था। नीतू उसकी दूसरी पत्नी थी। पड़ोसियों की मानें तो आरोपी 20 साल पहले भी हत्या कर चुका था।