Varanasi News : ओवरटेक कर रहे मोपेड सवार की रोडवेज बस की चपेट में आने से मौत, ग्रामीणों ने किया बस पर पथराव
वाराणसीPublished: May 12, 2023 12:45:38 pm
Varanasi News : ग्रामीणों का आरोप है की इस रोड पर वाहन चालक मनमाने तरीके से वाहन तेज रफ्तार में चलाते हैं और पुलिस मौन रहती है। वहीं मृतक शिवराम की मां और भाई बहनों में कोहराम मचा हुआ है। मां फूलवन्ती देवी का रो-रो के बुरा हाल है।


Varanasi News
Varanasi News : चोलापुर थानाक्षेत्र के दानगंज चौकी क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह नियार-बेला मार्ग पर हुए रोड एक्सीडेंट में मोपेड सवार की मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल हो गया। लोगों के अनुसार तेज रफ्तार परिवहन निगम की अनुबंधित बस से हुई आमने-सामने की टक्कर में मोपेड चला रहे युवक की फौरन ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस सूचना दी पर आरोप है कि पुलिस घटना के दो घंटे बीत जाने के बाद मौके पर पहुंची।