Varanasi News : गंगा के जलस्तर में घटाव के बाद मोटर बोट के संचालन की मिली अनुमति, ये हैं शर्तें ?
वाराणसीPublished: Jul 27, 2023 03:12:37 pm
Varanasi News : गंगा के जल बढ़ाव के बाद सभी नावों का संचालन रुका हुआ है। कई शर्तों के बाद आज वाराणसी पुलिस ने मोटर बोट के संचालन की अनुमति दी है। अभी भी हाथ से चलने वाली नाव का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।


Varanasi News
Varanasi News : वाराणसी में गंगा का जलस्तर घटने के बाद स्थिर है। ऐसे में जला पुलिस और नाविक समाज की आपसी सहमति के बाद मोटर बोत के संचालन की अनुमति दे दी गयी है। जल पुलिस ने यह अनुमति सशर्त दी है। 50 लोगों की क्षमता वाली मोटर बोट में सिर्फ 25 लोगों को ही बैठाने की अनुमति होगी वो भी बिना लाइफ जैकेट के कोई भी सवारी नहीं होगी। बता दें कि गंगा में नौका संचालन के रुकते साथ ही काशी के पर्यटन को धक्का पहुंचता है।