scriptVaranasi News Police and supporters clashed during the swearing | Varanasi News : महानगर के माननीयों की शपथ में अव्यवस्था का बोलबाला, जमकर हुई धक्का-मुक्की | Patrika News

Varanasi News : महानगर के माननीयों की शपथ में अव्यवस्था का बोलबाला, जमकर हुई धक्का-मुक्की

locationवाराणसीPublished: May 26, 2023 09:19:15 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Varanasi News : इस दौरान पुलिस को भीड़ को रोकने के लिए रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में लगाए गए मेटल डिक्टेक्टर के पास काफी मशक्कत करनी पड़ी पर भीड़ के दबाव से वह भी टूट कर नीचे गिर गया।

Varanasi News
Varanasi News
Varanasi News : महानगर की मिनी सदन के लिए चुन कर आए माननीयों के शपथ ग्रहण समारोह में अव्यवस्था का बोल-बोला दिखा। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के अंदर जाने के लिए समर्थक जी जान से जुट गए और पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान पुलिस, पब्लिक और पार्षद गेट पर फंसे दिखे। उधर अंदर बैठे डिप्टी सीएम की सुरक्षा के लिए भी पुलिस पसीना बहाना पड़ा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.