scriptVaranasi News Pork being sold near Kashi-Vishwanath temple | Varanasi News : काशी-विश्वनाथ मंदिर के पास बेचा जा रहा प्रतिबंधित मांस, बाकायदा जारी किया मन्यू, फिर पुलिस... | Patrika News

Varanasi News : काशी-विश्वनाथ मंदिर के पास बेचा जा रहा प्रतिबंधित मांस, बाकायदा जारी किया मन्यू, फिर पुलिस...

locationवाराणसीPublished: May 26, 2023 08:09:47 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Varanasi News : बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में दोपहर बाद वायरल हुए सुशी रेस्टुरेंट के मेन्यू कार्ड से हड़कंप मचा रहा। फिलहाल पुलिस ने संज्ञान लेते हुए रेस्टुरेंट के सभी सामान को अपनी निगरानी में ले लिया है और फूड डिपार्टमेंट सच्चाई का पता लगा रहा है।

Varanasi News
Varanasi News
Varanasi News : श्रीकाशी विश्वनाथ की नगरी काशी में शुक्रवार को एक रेस्टुरेंट में प्रतिबंधित मांस परोसे जाने की सूचना पर हड़कंप मचा रहा। यह रेस्टुरेंट बाबा विश्वनाथ के धाम से कुछ ही दूरी पर है। सोशल मीडिया पर हाथी फाटक स्थित एक रेस्टुरेंट का मेन्यू कार्ड बहुत तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद कुछ लोग ज्ञापन लेकर एडिशनल सीपी के पास भी पहुंचे, जिसपर उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.