Varanasi News : BHU में दो छात्र गुटों में जमकर हुई पत्थरबाजी, भारी पुलिस फोर्स तैनात
वाराणसीPublished: Aug 03, 2023 09:38:29 am
Varanasi News: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में लगातार किसी न किसी चीज को लेकर विवादों का साया पिछले कई सालों से है। पिछले कई दिनों से धरना कर रहे छात्रों पर भी कल ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने वार्निंग देने के बाद मुकदमा दर्ज करवाया है।


Varanasi BHU News
Varanasi News : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) एक बार फिर जंग का अखाड़ा बन गया। देर रात राजाराम मोहन राय हास्टल और बिरला सी हास्टल के छात्रों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई, जो देर रात तक चलती रही। पत्थरबाजी के पहले छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई थी जिसे मौके पर पहुंचकर एसीपी भेलूपुर ने शांत करवा दिया था पर देर रात पत्थरबाजी से माहौल गर्म हो गया और देर रात तक नारेबाजी और पत्थरबाजी चलती रही। फिलहाल एहतियातन भारी पुलिस फोर्स एक साथ ही साथ बीएचयू के सुरक्षाकर्मी दोनों छात्रावासों पर तैनात किए गए हैं। पुलिस के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है।