scriptVaranasi News Tea seller bhabhi used to abuse, so made a plan | Varanasi News : चाय विक्रेता की भाभी देती थी गाली, इसलिए बनाया प्लान, जानिए क्या बोला 'मस्तान' | Patrika News

Varanasi News : चाय विक्रेता की भाभी देती थी गाली, इसलिए बनाया प्लान, जानिए क्या बोला 'मस्तान'

locationवाराणसीPublished: May 27, 2023 11:08:12 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Varanasi News : पैनिक डिसॉर्डर में यूज की जाने वाली यह दवा बिना किसी डॉक्टर के पर्चे के मेडिकल स्टोर ने कैसे 3 पत्ते एक साथ दी इसपर भी वाराणसी पुलिस जांच कर रही है। लोगों की मानें तो नशा करने वाले इस दवा का इस्तेमाल नशे के लिए करते हैं और यह आसानी से मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हो जाती है।

Varanasi News
Varanasi News
Varanasi News : जैतपुरा थानाक्षेत्र के गाजी मिया मजार के पास चाय बेचने वाले गौतम राजभर के परिवार के सात सदस्य बीएचयू ट्रामा सेंटर में एडमिट हैं, जहां उनकी तबियत अब ठीक है। वहीं गुलाबजामुन में अल्प्राज़ मिलाकर पूरे परिवार को मौत के मुंह में धकलने की प्लानिंग करने वाले दोनों शख्स पुलिस को गिरफ्त में हैं जिन्हे सम्बंधित धाराओं में जेल भेजा गया है। पकड़े गए आरोपी नौशाद अली उर्फ मस्तान ने इस घटना का जिम्मेदार गौतम की भाभी को बताया जो उसके गौतम के घर जाने को लेकर हमेशा गाली-गलौज करती थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.